राजनांदगांव के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है शार्टसर्किट के चलते हादसा हुआ है। 



बूढ़ा सागर के पास और बस स्टैंड के सामने सुरेंद्र बग्गा का अंशदीप नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम है। इस शोरूम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। शोरूम के पास ही ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है। बिजली विभाग को सूचना देकर वहां से सप्लाई बंद की गई। आग पर काबू होते नहीं देख भिलाई से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। शोरूम में करोड़ों रुपए का सामान रखा हुआ था। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।