पति मारता था बेटी होने पर ताने, महिला ने डेढ़ महीने की बच्ची को कुएं में फेंक कर मार डाला


 छत्तीसगढ़ के कवर्धा में महिला ने अपनी डेढ़ माह की बेटी को कुएं में फेंककर मार डाला। बच्ची का शव खेत में स्थित सूखे कुएं में रविवार को मिला था। महिला को दोबारा बेटी होने के कारण पति ताने मारता था। इसके चलते महिला ने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना झलमला थानाक्षेत्र के ग्राम मटिया डोगरी की है। 


ग्राम मटिया डोगरी निवासी पवन पर्ते और सरस्वती पर्ते की डेढ़ माह की छोटी बेटी पूजा का शव रविवार सुबह सूखे कुएं में मिला था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी कि पता चला कि दंपति के दो बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के कारण पति-पत्नी के बीच रोजाना ही झगड़ा होता था। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पवन की पत्नी सरस्वती ने सारा सच बता दिया। 



पूछताछ में सरस्वती ने बताया कि उसकी पहली बेटी हुई तो पति पवन ने ताने देने शुरू कर दिए थे। इसके बाद फिर से उनकी एक और बेटी पैदा हो गई। इसको लेकर पवन और उसके बीच रोज ही झगड़ा होता था। रोज के विवाद से तंग आकर गुस्से में सरस्वती ने छोटी बेटी को गांव के कुएं में फेंक दिया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मां सरस्वती पर्ते और पवन पर्ते को गिरफ्तार कर लिया है।