बारात से लौट रही कार टायर फटने से पलटी; मौके पर दो युवकों की मौत, चार लोग घायल


 जिले के रामानुजगंज में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह परिवार बारात से लौट रहा था। इसी दौरान इनकी एसयूवी कार पलट गई। हादसे में अन्य 4 घायल हैं, जिन्हें रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी टायर फटने की वजह से असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।



ग्राम बरवाही के मोहम्मद आसीन के बेटे तौहीद रजा की शादी जरही थाना डंडई झारखंड में 11 मार्च को हुई थी। इसी शादी से 6 रिश्तेदार घर लौट रहे थे। रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग पर टकिया मोड़ के पास कार पलट गई। ग्राम आनंदपुर के खुर्शीद और हसबुल्ला अकबर की इस हादसे में जान चली गई। ग्राम बरवाही के नकीब अंसारी, आनंदपुर के बिलाल अंसारी, कुदुस व अन्य जख्मी हो गए।